Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तूफान मेल न्यूज सैंज।
देव श्री वड़ा छंमाहू के सम्मान में मनाए जाने वाला लारजी मेला दो भाईयों के मिलन के वाद शुरू हो गया है जिसका विधिवत शुभारंभ प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री खीमी राम शर्मा ने वीरवार को किया। तीन दिवसीय लारजी मेले का शुभारंभ होते ही लारजी में दिन भर दैनिक कार्यक्रम की धूम रही। करीव एक दर्जन महिला मंडलो सहित स्कूली बच्चों ने दर्शकों के मनोरंजन के लिए जहां कुल्लवी नाटिया प्रस्तुत की वहीं एकल गान, सामूहिक गीत, एकल डांस सहित पहाड़ी
फिल्मी गीत गाकर दैनिक कार्यक्रम में दर्शकों को नाचने पर विवश किया। उधर तीन दिवसीय लारजी मेले के शुभारंभ अवसर पर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री पंडित खीमीराम ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि मेले हमारी संस्कृति की पहचान है और यह मेले हमें एक दूसरे से जोड़ने में अहम भूमिका निभाते हैं उन्होंने सभी युवाओं से अपील करते हुए कहा कि अपनी इस संस्कृति को बचाए रखने में सभी अपना बहुमूल्य योगदान दें ताकि पुरानी संस्कृति को बचाया जा सके । पूर्व मंत्री ने लारजी मेले के शुभारंभ अवसर पर जहां घाटी की जनता को मेले की बधाई दी वही उन्होंने मेले के सफल आयोजन के लिए लारजी पंचायत के प्रधान एवं मेला कमेटी के अध्यक्ष गुड्डू राम को मेले के सफल आयोजन के लिए अपनी ऐच्छिक निधि से धनराशि प्रदान की। उन्होंने कहा कि बंजार की
जनता मेरे लिए भगवान है जबकि कार्यकर्ता पार्टी की रीड है। उन्होंने कहा कि बंजार क्षेत्र में आने वाले समय में धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी और कार्यकर्ताओं के काम प्राथमिकता के आधार पर किए जाएंगे । सरकार और संगठन के साथ बेहतर तालमेल बनाकर वंजार क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी । बता दें कि तीन दिवसीय लारजी मेले के शुभारंभ अवसर पर जहां मेला कमेटी ने पूर्व मंत्री का लारजी पहुंचने पर ढोल नगाड़ों की थाप पर जोरदार स्वागत किया । वहीं आम जनता ने उत्साह पूर्वक गर्मजोशी के साथ पूर्व वन मंत्री का स्वागत कर फूल मालाओं से लाद दिया जिसमें महिला मंडलों की सदस्यों ने सबसे ज्यादा अपनी भागीदारी निभाते हुए अपने प्रिय नेता के स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ी । लारजी पंचायत के प्रधान एवं मेला कमेटी के अध्यक्ष गुड्डू राम ने पूर्व मंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि अपने व्यस्त समय में लारजी मेले को शुभारंभ करने के लिए समय निकाला । जिसके लिए लारजी पंचायत के प्रतिनिधि एवं मेला कमेटी के सभी सदस्य आपके आभारी रहेंगे। मेले के शुभारंभ अवसर पर पूर्व मंत्री ने कहा कि कार्यकर्ता विधानसभा चुनावों की हार से निराश ना हो बल्कि लोकसभा चुनावों के लिए अभी से कमर कस लें ताकि बंजार में कांग्रेस को भारी बढ़त मिल सके। उल्लेखनीय है कि तीन दिवसीय लारजी मेले के दूसरे दिन जहां पूरे दिन नाटियो का दौर जारी रहा। वहीं रात्रि सां
स्कृतिक कार्यक्रम में डावे राम कुलवी धमाल मचाएंगे। उधर देव श्री वड़ा छमाहू की सौह में दिनभर दैनिक कार्यक्रम की धूम रही और बंजार विधानसभा क्षेत्र के केंद्र बिंदु लारजी में आने जाने वाले लोगों ने मेले का भरपूर आनंद लिया। दैनिक कार्यक्रम संपन्न होने के बाद देव श्री बड़ा छंमाहू की सौह में देवता श्री बडा छंमाहू व धामणी छंमाहू के सौह में पहुंचते ही कुल्लवी महानाटी का दौर शुरू हुआ जिसमें सैकड़ों लोगों ने सामूहिक नृत्य कर दर्शकों का खूब मनोरंजन करवाया। वहरहाल देव श्री वड़ा छंमाहू के सम्मान में मनाया जाने वाला तीन दिवसीय लारजी मेला दैनिक कार्यक्रम के साथ शुरू हो गया है और वीरवार रात्रि संस्कृतिक संध्या में डावे राम कुल्लवी धमाल मचाएंगे।