जिला कुल्लू के अग्रणी क्रिश्चियन संस्थान ढालपुर कुल्लू में नर्सिंग सप्ताह का आयोजन
तूफान मेल न्यूज, कुल्लू।
जिला कुल्लू के अग्रणी क्रिश्चियन संस्थान ढालपुर कुल्लू में शुक्रवार को नर्सिंग सप्ताह का आयोजन किया गया। इस मौके पर कॉलेज के निदेशक सुखदेव मसीह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस अवसर पर संस्थान की जीएनएम व बीएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष की प्रशिक्षु छात्राओं ने शपथ ग्रहण की।

कॉलेज की प्रधानाचार्य जसप्रीत कौर ने इस अवसर पर अपने संबोधन में नर्सिंग प्रोफेशन और नर्सिंग डे के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर एकल नृत्य, नाटक, ग्रुप नृत्य सहित अन्य विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं का भी आयोजन किया गया। जिसमें जीएनएम प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष सहित बीएससी प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष की छात्राओं ने भाग लिया। छात्राओं ने एक से बढ़कर एक विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी। एकल नृत्य में जीएनएम तृतीय वर्ष की शैली ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया जबकि तृतीय वर्ष की हिमांशी ने द्वितीय, जीएनएम प्रथम वर्ष की सुमन ने द्वितीय पुरस्कार, बीएससी तृतीय वर्ष की साक्षी, बीएससी प्रथम वर्ष की मुस्कान ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया।

वहीं, जीएनएम तृतीय वर्ष की छात्राओं ने प्रथम पुरस्कार, जीएनएम प्रथम वर्ष की छात्राओं ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। नर्सिंग सप्ताह के अंतिम दिन कॉलेज के निदेशक सुखदेव मसीह व कॉलेज की प्रधानाचार्य जसप्रीत कौर ने प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाली छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। साथ ही उनका मनोबल बढ़ाते हुए समय समय पर इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना। इस मौके पर प्रेस क्लब के प्रधान धनेश गौतम भी विशेष रूप से मौजूद रहे।