तूफान मेल न्यूज कुल्लू।
इंडिगो एयरलाइंस में बतौर पायलट कार्यरत हिमाचल प्रदेश की बेटी रवीना ठाकुर को सम्मानित किया गया है। इंडिगो एयरलाइंस की ओर से मिले इस सम्मान के बाद रवीना ठाकुर के परिजन भी उस पर गौरव महसूस कर रहे हैं।

लाहौल-स्पीति के विधायक रवि ठाकुर की बेटी है रवीना ठाकुर
बता दें कि रवीना ठाकुर हिमाचल प्रदेश के लाहौल की रहने वाली है और लाहौल-स्पीति के विधायक रवि ठाकुर की बेटी है। रवीना ठाकुर इंडिगो एयरलाइंस के साथ बतौर पायलट कार्य करते हुए 13 वर्ष का कार्यकाल पूरा कर चुकी हैं।
इस अवसर पर उन्हें इंडिगो एयरलाइंस की ओर से सम्मानित किया गया। वीना महज 1

7 वर्ष की आयु में अमेरिका के ओकलाहोमा में पायलट का लाइसेंस हासिल करने वाली महिला बनी हैं।
वह इंडिगो एयरलाइंस के साथ विमान उड़ा रही हैं। रवीना ठाकुर इंडिगो कंपनी में बतौर सीनियर पायलट दक्षिण पूर्व एशिया, मध्य पूर्व और देश के भीतर सभी घरेलू क्षेत्रों के लिए उड़ान भरकर सेवाएं दे रही हैं।
इंडिगो एयरलाइंस के साथ एयरबस A320 और A321 विमान उड़ा रही लाहुल की रवीना
महज 17 वर्ष की आयु में अमेरिका के ओकलाहोमा में कर्मशल पायलेट का लाइसेंस हासिल करने वाली लाहुल की बेटी रवीना ठाकुर आज इंडिगो एयरलाइंस के साथ A320 और A321 विमान उड़ा रही है। रवीना ठाकुर इंडिगो कंपनी में बतौर सीनियर पायलट दक्षिण पूर्व एशिया, मध्य पूर्व और देश के भीतर सभी घरेलू क्षेत्रों के लिए उड़ान भरकर शानदार
सेवाएं दे रही है।
सीनियर कैप्टन रवीना ने इंडिगो में सफलतापूर्वक पूरे किए 13 साल
रविना छोटी सी उम्र से आसमान को नाप रही है और पिछले 13 सालों से राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय उड़ाने भर रही हैं, जो देश व हिमाचल प्रदेश के साथ साथ लाहुल स्पीति के लोगों के लिए भी गर्व की बात है। 13 साल पूरे करने पर रवीना ठाकुर को इंडिगो कम्पनी द्वारा सम्मानित किया गया है।
रवीना ने कोविड-19 के दौरान भारत सरकार के वंदे भारत मिशन के तहत भरी गई अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की कमान भी संभालकर हिमाचल का गौरव बढ़ाया था जिसके लिए उन्हें भारत सरकार ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया है।
छोटी सी उम्र में आसमान में उड़ान भरने के अपने सपने को सच कर डाला
सीनियर कैप्टन रवीना ठाकुर ने छोटी सी उम्र में आसमान में उड़ान भरने के अपने सपने को सच कर डाला। वह देश के उन चुनिंदा लोगों में से हैं जिन्होंने एक के बाद एक चार परीक्षाओं को देकर अपने कार्य क्षेत्र में तरक्की हासिल की और छोटी सी उम्र में ही सीनियर कैप्टन का रैंक हासिल कर लिया। सम्मान पाने के बाद सीनियर कैप्टन रवीना ने फोन पर बताया कि उन्होंने इंडिगो में 13 साल पूरे कर लिए हैं। इस उपलव्धि के लिए उन्हें कम्पनी की ओर से सम्मानित किया गया है।
रवीना ठाकुर के पिता लाहुल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर ने कहा कि उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है। रवि ठाकुर ने कहा कि रवीना ने छोटी सी उम्र में ही अपने सपनों को सच कर दिखा आसमान में उड़ान भर प्रदेश व देश के साथ साथ लाहुल स्पीति का नाम भी पूरे विश्व में रोशन किया है।