कहा: नोवल प्रोफेशन है नर्सिंग, क्रिश्चियन इंस्च्यूट में रही नर्सिंग सप्ताह की धूम
तूफान मेल न्यूज ,कुल्लू।
क्रिश्चन नर्सिंग संस्थान में मनाए जा रहे अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग सप्ताह का शुभारंभ मैनेजिंग डायरेक्टर सुखदेव मसीह ने किया इस दौरान उन्होंने नर्सिंग प्रोफेशन की सराहना करते हुए कहा कि नर्सिंग सबसे पुण्य का कार्य है इसमें मानवता की सेवा करने का अवसर मिलता है और छात्राएं अपने भविष्य को उजागर करती है

आज के दिन संस्थान में फ़ूड स्टाल और सलाद मेकिंग का आयोजन किया गया जिसमें सभी कक्षाओं की छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया सभी ने अलग-अलग तरह के पकवान बनाए जैसे कि मैक्रोनी पानी पुरी चाट चाय समोसा ब्रेड रोल, सिड्डू, स्वीट डिश इत्यादि पकवान छात्राओं की और से बनाए गए जिसका सभी लोगों ने आनंद लिया

संस्थान की प्रधानाचार्य जसप्रीत कौर ने छात्राओं की सराहना करते हुए कहा कि यह दिवस मुख्य रूप से स्वास्थ्य सेवाओं में कार्य नर्सों को समाज में उनके परीक्षण और सेवा के लिए सम्मानित करने के लिए मनाया जाता है उन्होंने कहा कि नर्सिंग के संस्थापक फ्लोरेंस नाइंटिगेल के जन्मदिन को अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिन के रूप में मनाया जाता है