तूफान मेल न्यूज कुल्लू।
हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में एक दिल दहला देने बाली घटना सामने आई है। एक नवजात शिशु की टांग आवारा कुते के मुंह में देखकर हड़कंप मच गया है। बाद में जांच के बाद नवजात शिशु के शरीर का अन्य हिस्सा भी झाड़ियों में मिला है।
स्थानीय लोगों ने पुलिस व प्रशासन को सूचित किया। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम भी तुरंत हरकत में आई और नवजात के शव के अंगों को कब्जे में लेकर मामला दर्ज किया गया। यह घटना क्षेत्रीय अस्पताल ऊना के पास अस्पताल के साथ सटी डाॅक्टर्ज कालोनी में देखने को मिली जहां सड़क के किनारे झाड़ियों के पास एक आवारा कुत्ता नवजात शिशु की टांग को नोचता पाया गया तथा नवजात शिशु का बाकी का शरीर भी साथ में पड़ा हुआ था।
पुलिस की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की गई। एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने खबर की पुष्टि की है।
कुते के मुंह में नवजात की टांग देखकर हड़कंप,झाड़ियों में था नवजात शिशु का शव
