तूफान मेल न्यूज शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के लक्कड़बाज़ार में एक बेकरी में शनिवार सुबह अग्निकांड की घटना घटी है। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।जानकारी के मुताबिक लक्कड़बाज़ार स्थित तृप्ति बेकरी में सुबह करीब 8 बजे आग लगी। आग से बेकरी की मशीनरी जली हैं जिससे लाखों का नुकसान हुआ है। आगजनी की घटना के कारणों का पता नहीं लग पाया है।
शिमला के लक्कड़ बाजार में अग्निकांड, लाखों का नुकसान
