तूफान मेल न्यूज ,शिमला।
हिमाचल में मौसम अभी सुधरने बाला नहीं है। प्रदेश में आज शाम से फिर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के बाला हैं जिस कारण नौ मई तक मौसम खराब बना रहने की संभावना जताई गई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से आज प्रदेश के कई इलाकों में बारिश, ओलावृष्टि और अंधड़ का येलो अलर्ट जारी किया है।
बुधवार को शिमला सहित हिमाचल के अधिकतर इलाकों में बारिश हुई। शिमला में सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक भारी बारिश हुई। इसके बाद दोपहर के बाद शहर में धूप खिली। इसके आलावा प्रदेश के सोलन, मनाली, चंबा, डलहौजी, कुफरी और नारकंडा में भी बारिश हुई।
जिला कुल्लू और लाहौल-स्पीती के उंचे इलाकों में बर्फबारी व मध्यम इलाकों में बारिश का दौर जारी रहा। दोपहर बाद मौसम खुल गया था।
कहां हुई कितनी बारिश
डलहौजी में 88, नालागढ़ में 60, मनाली में 55, धर्मशाला में 51, चंबा में 41, सोलन में 33, पालमपुर, में 28, शिमला में 24 मिलीमीटर
हिमाचल के मुख्य शहरों का न्यूनतम तापमान
केलांग में 1.6, कुकुमसेरी में 3.8, नारकंडा में 4.4, कल्पा में 5.8, डलहौजी में 6.0, मनाली में 6.2, कुफरी में 6.2, शिमला में 8.5, धर्मशाला में 11.4, ऊना में 15.5 और नाहन में 17.7 डिग्री सेल्सियस।
हिमाचल के मुख्य शहरों का अधिकतम तापमान
हमीरपुर में 28.7, बिलासपुर में 26.9, कांगड़ा में 25.9, ऊना में 24.8, चंबा में 24.5, मंडी में 22.6, नाहन में 21.8, धर्मशाला में 20.2, सोलन में 17.0, शिमला में 16.2 डिग्री सेल्सियस।