Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
बौद्ध धर्म और बौद्ध दर्शन के विख्यात प्रवचक आचार्य रमेश नेगी जी देंगे अनमोल प्रवचन
तूफान मेल न्यूज ,कुल्लू।
बदाह गोम्पा सोसाईटी आयोजन समिति ने यह फैसला लिया कि इस साल बदाह गोम्पा में बुद्ध जयंती समारोह बहुत धूमधाम और पूर्ण हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी जयन्ती जिसमे बौद्ध धर्म और बौद्ध दर्शन के विख्यात प्रवचक खेन्पो रिन्पोछे आचार्य रमेश नेगी को बुद्ध जयंती के पावन अवसर पर लोगों को बुद्ध के अनमोल उपदेश प्रदान करने के लिए आमंत्रित किया है ।इस साल आयोजकों ने प्रवचन सुनने के लिए धरातल मंजिल के सभागार में भी बहुत बडी एल ई डी स्क्रीन लगा कर लोगों को वहां भी बैठने का बढिया प्रबंध किया है। सबसे उपर छत में भी वाटरप्रूफ शामियाना लगाया जा रहा है। वहां भी स्क्रीन लगाई जा रही है और बैठने का बढिया प्रबंध किया जा रहा है।सभी लोगों के लिए दोपहर के भोजन का विशाल भण्डारा लगाया जा रहा है। जलपान,चायपान,रिफ्रेशमेंट का भी प्रबंध किया गया है।
बुद्ध जयंती के दिन सुबह बुद्ध की प्रतिमा के साथ 108 कंज्ञुर पोथी भी उठा कर भव्य प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएगा ।बुद्ध जयंती के दिन बदाह गोम्पा में समस्त प्राणी जगत के कल्याण के लिए पावन लामागण विशेष और महा छोग-गण पूजा भी करेंगे ,बाद में समारोह सम्पन्न होने बाद बुद्ध के छोग-गण पूजा का प्रसाद सभी लोगों को वितरित किया जाएगा। आयोजकों ने बेहतरीन आयोजन के लिए बेहतरीन टीम का गठन किया है। बदाह गोम्पा सोसाइटी के दो महिला मण्डल अप्पर मोहल और पंडित बेहड़ के महिलाएं आयोजन को बेहतरीन बनाने के लिए उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करेंगे।दोनों महिला मंडल आजकल बदाह गोम्पा में कामकाज और सफाई अभियान में व्यस्त हैं।इस बार आयोजकों ने बुद्ध जयंती समारोह में पधारने वाले लोगों के लिए गाडी पार्किंग सुबिधा का भी प्रबंध किया है। सभी लोगों से अनुरोध है कि बुद्ध जयंती समारोह में भारी संख्या में पधारें और महात्मा बुद्ध के अनमोल उपदेश प्रसाद के साथ साथ जयंती के विशेष छोग-गण प्रसाद को भी ग्रहण करें।