पंचायत और गाँव वालों ने सरकार और प्रशासन से पुल जल्द निर्माण करने की लगाई गुहार
तूफान मेल न्यूज, सैंज।
सैंज घाटी के ग्राम पंचायत गाड़ापार के अतिदुर्गम गांव शाक्टी, मरौड़, शुगाड़ और कुटला गांव को जोड़ने वाला पुल शुगाड़ा नाला पुल टूट गया है। जिससे ग्रामीणों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस विषय पर ग्रामीणों ने विभाग को अवगत भी करवाया गया। वहीं वार्ड पंच शाक्टी निर्मला देवी,शेर सिंह, सुंदर सिंह,हीरा चंद, डोले राम, रामचंद्र, देवराज,जीतु व पुर्व प्रधान भाग चंद ने कहा है कि इस रास्ते में 12 महीने देवते के दर्शन करने लोग आते हैं। स्कूल के बच्चों को भी इसी रास्ते से जाना पड़ता है। वहीं DFO निशांत मल्होत्रा ने कहा है कि मोके की रिपोर्ट नेशनल पार्क अधिकारी से मांगी जाएगी। जल्दी पुल का निर्माण किया जाएगा।