लाहोल घाटी व शिमला में फिर बर्फबारी का दौर जारी, कृषि कार्य भी हुए प्रभावित

Spread the love

तूफान मेल न्यूज ,कुल्लू।
हिमाचल प्रदेश में बीते दिनों से जहां निचले इलाकों में भारी बारिश हो रही हैं तो वहीं, अब ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी हो गया है। ऐसे में प्रदेश के पल पल बदलते मौसम के चलते तापमान में भी गिरावट आई है। जिला लाहौल स्पीति की अगर बात करे तो यहां पर एक बार फिर से बर्फबारी का दौर जारी हो गया है। हालांकि अटल टनल होते हुए वाहनों की आवाजाही फिलहाल जारी है। लेकिन अगर दोपहर बाद अगर बर्फबारी ज्यादा होती है तो यहां पर वाहनों की आवाजाही को रोक दिया जाएगा। वहीं केलांग से शिंकुला सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। लाहौल घाटी में हुई बर्फबारी के चलते अब एक बार फिर से कृषि कार्यों पर रोक लग गई है।

उधर शिमला में भी दोपहर को बर्फबारी शुरू हुई। हालांकि इन दिनों मौसम साफ होने के बाद किसानों के द्वारा कृषि कार्य शुरू कर दिया गए थे और किसान अपने खेतों में आलू मटर की फसल बीजने में व्यस्त थे। लेकिन एक बार फिर से हुई बर्फबारी के चलते कृषि कार्यों पर रोक लग रही है। जिससे अबकी बार किसानों का कृषि का कार्य प्रभावित हो सकता है। क्योंकि सितंबर माह के बाद यहां पर ठंड पड़ने शुरू हो जाती है और बर्फबारी भी शुरू हो जाती है। ऐसे में बार-बार बदलता मौसम लाहौल स्पीति के जीवन को प्रभावित कर रहा है। इसके अलावा अटल टनल के दोनों और भी बर्फबारी का दौर जारी है। ऐसे में पर्यटक भी बर्फबारी का मजा लेने के लिए सोलंग नाला कोठी और धुधी का रुख कर रहे हैं। वहीं मौसम विभाग के द्वारा भी ऊंचाई वाले इलाकों पर हिमस्खलन की चेतावनी जारी की गई है। ऐसे में जिला प्रशासन ने स्थानीय लोगों से आग्रह किया है कि वे मौसम की स्थिति को ध्यान में रखते ही सफर करें। डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग का कहना है कि घाटी में मौसम खराब चल रहा है ऐसे में लोग एहतियात बरतें। कई जगह पर भूस्खलन होने के चलते वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!