तूफान मेल न्यूज ,ऊना।
हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना जिला में अग्निकांड में तीन दुकानें जलकर राख हो गई है और इसके सदमे में दुकान मालिक की मौत हो गई है। यह घटना होशियारपुर मार्ग पर देर रात आग घटी। वहीं आग लगने का पता जैसे ही के दुकानों के मालिक को लगा वह सदमे में चला गया और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। मृतक के बेटे और भतीजे ने इस घटना के पीछे गगरेट के ही एक रसूखदार का हाथ होने का आरोप लगाया है। उन्होंने इस संबंध में गगरेट पुलिस थाना में शिकायतपत्र सौंपा है। पुलिस मामले में जांच शुरू कर दी है।वहीं लोगों ने आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर काबू पाया।इस घटना में मुकेश शर्मा की हार्ट अटैक पड़ने से मौत हो गई है। आरोप है कि एक व्यक्ति जबरन उनकी दुकानों पर कब्जा करना चाहता था। इसे लेकर उसने उन्हें पहले भी कई बार धमकियां दी थीं। यही नहीं बल्कि उन्हें धमकी भरे पत्र भी भेजे गए थे। उन्होंने आरोपी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई के साथ उनके परिवार को सुरक्षा प्रदान करने की मांग भी उठाई है।