तूफान मेल न्यूज ,शिमला।
हिमाचल प्रदेश जनजातीय सलाहकार परिषद (टीएसी)का प्रदेश सरकार ने गठन कर लिया है। परिषद के अध्यक्ष जहां माननीय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ठाकुर को बनाया गया है वहीं जनजातीय विकास मंत्री जगत नेगी को उपाध्यक्ष,लाहौल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर को सदस्य के रूप में विशेष तौर पर शामिल किया गया है।

इसके अलावा परिषद के सदस्यों में स्पीति के काजा से केसंग रापचिक, मुद पिन वैली से छेवांग, वीर भगत व सोनम तर्गे को लिया गया है, जबकि लाहुल से एडवोकेट सुशील व मोहनलाल को टीएसी बनाया गया है। लाहौल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश जनजातीय सलाहकार परिषद (टीएसी) के गठन के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है। विधायक रवि ठाकुर ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश जनजातीय सलाहकार परिषद (टीएसी) के गठन से जहां जनजातीय जिला में विकास की रफ्तार को गति मिलेगी, वहीं प्रदेश सरकार की विकास आत्मक योजना को जनता तक पहुंचाने में भी असानी होगी। विधायक रवि ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश जनजातीय सलाहकार परिषद (टीएससी) के सभी नवनियुक्त सदस्यों को बधाई एवं शुभकामना दी है।