यलो अलर्ट: रोहतांग सहित शिंकुला, बारालाचा व कुंजम दर्रों में हिमपात

Spread the love

मनाली सहित लाहुल घाटी मेँ बारिश से कूल कूल हुआ मौसम
लाहुल घाटी सहित कुंजम दर्रे में स्थानीय फोर व्हील ड्राइव वाहनों की आवाजाही सुचारु

तूफान मेल न्यूज ,मनाली।

रोहतांग दर्रे में सोमवार को आधा फीट हिमपात हुआ है। कुंजम, शिंकुला व बारालाचा दर्रे में भी सुबह से हिमपात का क्रम चला हुआ है। लाहुल घाटी सहित कुंजम दर्रे में फिलहाल स्थानीय फोर व्हील ड्राइव वाहनों की आवाजाही सुचारु है। हालांकि पर्यटकों के लिए सभी दर्रे बन्द है लेकिन जंस्कार घाटी के स्थानीय लोग शिंकुला होते हुए मनाली आ रहे हैं।


अटल टनल रोहतांग के नार्थ और साउथ पोर्टल भी कुछ देर के लिए बर्फ के फाहे गिरे। कोकसर में पर्यटकों ने हल्के हिमपात का आनंद लिया। पर्यटन स्थलों में बर्फ के फाहों के बीच हल्की बारिश का भी क्रम चलता रहा। लाहुल घाटी सहित मनाली के उंचाई वाले क्षेत्रों में भी हल्का हिमपात हुआ है जबकि घाटी में बारिश से मौसम कूल कूल हो गया।
बीआरओ की योजक परियोजना के चीफ इंजीनियर जितेंद्र प्रसाद ने कहा कि सोमवार को शिंकुला दर्रे सहित समस्त दर्रो में हल्का हिमपात हुआ है। उन्होंने बताया कि दर्रे में फिलहाल वाहनों की आवाजाही सुचारु है लेकिन अधिक हिमपात हुआ तो आवाजाही प्रभावित हो सकती है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि परिस्थितियों को देखकर ही शिंकुला दर्रे में सफर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!