तूफान मेल न्यूज लुधियाना। पंजाब राज्य के लुधियाना में जहरीली गैस लीक होने से बड़ा हादसा सामने आया है। यह घटना रविवार सुबह की है। गैस लीकेज से 11 लोगों की मौत हो गई। जबकि दर्जनों लोग वेहोश बताए जा रहे हैं। मृतकों में दो बच्चे भी शामिल है जबकि 5 महिलाओं और 4 पुरुषों सहित कुल 11 मौतें हुई है। घटना शहर के ग्यासपुरा इंडस्ट्रियल एरिया के नजदीक एक इमारत में घटी। लुधियाना की एसडीएम स्वाति ने बताया कि गैस रिसाव के बाद 12 लोग बेहोश भी हो गए।

घटना के बाद मेडिकल, फायर ब्रिगेड, पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। बेहोश हुए लोगों को जिला अस्पताल ले जाया गया है। यहां की विधायक राजिंदरपाल कौर ने कहा कि इमारत में मिल्क बूथ खुला हुआ था और जो भी सुबह यहां दूध लेने गया वह बेहोश हो गए। प्रशासन ने इमारत के आसपास एक किलोमीटर के इलाके को सील कर दिया है। इस घटना से जहां अफरा तफरी का माहौल रहा वहीं पूरा पंजाब शोक में डूब गया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने घटना पर गहरा दुःख प्रकट किया है तथा संवेदना प्रकट करते हुए मृतक के परिवार व घायलों की हर संभव का आश्वासन दिया है।