तूफान मेल न्यूज शिमला। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला में एक बच्ची दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है। यह घटना शिमला के ढली थाना के तहत सुन्नी के साथ लगते मंजू डाबरी गांव में पेश आया। एक 7 वर्षीय बच्ची की डूबने से मौत हो गई। मृतक बच्ची की पहचान 7 वर्षीय विद्या के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार बच्ची गांव में ही खेल रही थी। अचानक खेलते-खेलते वह यहां पशुओं के पीने के पानी के लिए बनाए तालाब में गिर गई। जब परिजनों को विद्या काफी देर तक नहीं दिखी तो उन्होंने आसपास सभी से पूछताछ की।
इस दौरान उन्होंने विद्या को पानी में डूबते हुए देखा। हालांकि आनन-फानन में बच्ची को खुरल से निकाल कर अस्पताल भी लाया गया, जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।