तूफान मेल न्यूज ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला के अंब का युवक सूडान से सुरक्षित अपने घर पहुंचा है। रोहित सूडान में तीन वर्षों से रह रहा था। रोहित ने बताया कि वहां की स्थिति ठीक नहीं है और वहां पर गृह युद्ध के आसार थमने के नहीं लग रहे हैं। रोहित ने बताया कि उन्हें घर बापसी के लिए 7 दिन लगे हैं और सूडान में हो रही बमबारी के बीच से वे निकल कर सुरक्षित घर पहुंच गए हैं।
सूडान से सुरक्षित अपने घर अंब पहुंचा युवक
