तूफान मेल न्यूज ,कुल्लू।
जिला कुल्लू के सदर थाना कुल्लू व थाना भुंतर में मादक पर्दाथ अधिनियम के तहत दो अभियोग दर्ज किये गए हैं। पहला मामला सदर थाना कुल्लू के अंतर्गत पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर दीपक कुमार (30 बर्ष) पुत्र पूर्ण चन्द निवासी बस्ती भगवानपुरा जलालावाद ज़िला फाजिल्का (पंजाब) के रिहायशी क्वाटर खोरीरोपी में तलाशी के दौरान 7 ग्राम हेरोइन/ चिट्टा व 45 हज़ार 500 रुपये नगदी बरामद की हैं। आरोपी के विरुद्ध सदर थाना कुल्लू में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आगामी अन्वेषण जारी है।

दूसरा मामला पुलिस थाना भुंतर के अन्तर्गत पुलिस ने गश्त के दौरान सब्ज़ी मण्डी भुंतर में पंप हाउस के पास गाड़ी नम्बर HR26EA3828 की तलाशी ली तो गाड़ी के अन्दर बैठे पवन (36 बर्ष ) निवासी गांव गीरावड़ डा. गीरावड़ तहसील मेहम जिला रोहतक (HR), मोहित (26 बर्ष) निवासी गांव व डा. लाखनमाजरा तहसील मैहम ज़िला रोहतक (HR) व सोनू (32 बर्ष) निवासी गांव खरगजटान डा. वनशी तहसील मेहम जिला रोहतक (HR) के कब्जे से 4 ग्राम हेरोइन/ चिट्टा बरामद किया है। आरोपियों के विरुद्ध थाना भुंतर में मादक पदार्थ अधीनियम के तहत अभियोग दर्ज करके आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आगामी अन्वेषण जारी है।