तूफान मेल न्यूज ऊना। हिमाचल के ऊना जिला की गगरेट विधानसभा क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में महिला की दर्दनाक मौत हो गई है जबकि एक बच्ची गंभीर रूप से घायल है। यह घटना दौलतपुर-तलवाड़ा सड़क पर घटी। कार में चार युवक भी सवार थे। जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद कार से बाहर निकाला गया जबकि कार के टकराने से महिला झाड़ियों में गिर गई थी। इस घटना में कार एचपी 36 ई 2324 को भी भारी नुकसान पहुंचा है। मृतक की पहचान अनुराधा पत्नी प्रदीप कुमार गांव गलु मनलवाड़ा के रूप में हुई है जबकि घायल उनकी एक वर्षीय बेटी रूहाना है। पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कार दुर्घटना महिला की मौत पांच घायल
