तूफान मेल न्यूज कुल्लू। मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने अपने जन्मदिन के शुभ अवसर पर रक्तदान किया। वे अस्पताल कुल्लू पहुंचे और ब्लड बैंक में जाकर खूनदान दिया। इससे पहले उनके जन्मदिन पर युवा कांग्रेस ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। रक्तदान के बाद सुंदर सिंह ठाकुर ने अन्नपूर्णा में जाकर तमीरदारों को भोजन भी खिलाया। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है और हर व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। खून दान से हम किसी की जिंदगी बचाते हैं। उन्होंने इस दौरान रक्त दानियों की भी सराहना की।
