तूफान मेल न्यूज , ज़री सहायक अभियंता विद्युत मण्डल ज़री ने जानकारी दी कि 33/11 केo वीo सबस्टेशन डुंखरा, जरी व मनीकरण के 11 केo वीo लाइन में आवश्यक मुरम्मत हेतु दिनांक 29.04.2023 को सवेरे 10:00 से शाम 05:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। जिस वजह से इसके अन्तर्गत आने वाले गाँव पीणी, तलपीणी, छिंजरा, जां, शांगचन, टारबाइ, डडाही, ब्राधा, हुरण, जरी, चौकी, मलाणा, दुंखरा, मतेउरा, बुहार, सुमारोपा, छलाल, चोज, कसोल, मनीकरण तथा आस पास के क्षेत्रों मे विद्युत आपूर्ति इस दौरान पूर्ण रूप से बाधित रहेगी। अतः विभाग समस्त जनता से सहयोग की अपील करता है
सहायक अभियंता विद्युत मण्डल ज़री द्वारा 33/11 केo वीo सबस्टेशन अन्तर्गत आने वाले क्षेत्रों मे विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित
