तूफान मेल न्यूज ,कुल्लू।
संस्कृति सदन मंडी में आयोजित राज्य स्तरीय कवि सम्मेलन में जिला कुल्लू का प्रतिनिधित्व करने गई युवा कवयित्री वैशाली बिष्ट ने अपनी कविता में बयां किया लड़कों का दर्द । वैशाली बिष्ट ने अपनी कविता में पूछा कि क्यों लड़का नहीं रोता है ? क्या लड़का होना इतना आसान है ? वैशाली अपनी कविता के लिए एक ऐसे विषय को चुना जिस पर कोई बात नहीं करता उनका कहना है कि लड़की पर सब लिखते हैं उनका दर्द हर कोई बयां कर रहा हर कोई महिला सशक्तिकरण की बात कर रहा है पर लड़कों का क्या ? वे भी तो अपने जीवन में कठिनाइयों का सामना करते हैं पर फिर भी हमेशा चेहरे पर मुस्कान लिए रहते हैं सिर्फ इसलिए कि हमारे समाज में कुछ ऐसे धारणाएं हैं कि लड़के नहीं रोते वे ताकतवर होते हैं परंतु यह ठीक नहीं है । जिस के लिए उपस्थित साहित्यकारों व श्रोताओं द्वारा कुल्लू की युवा कवयित्री वैशाली बिष्ट ने खूब वाहवाही व तालियां बटोरी।