तूफान मेल न्यूज ,कुल्लू। लोक कलाकार लाल चंद ठाकुर द्वारा प्रेस क्लब कुल्लू में शान म्हारे कुल्लु री एलबम का विमोचन किया गया। इस अवसर पर संगीत गुरु डाक्टर विद्या सागर मुख्यतिथि रहे और उनके कर कमलों द्वारा इस एलबम का विधिवत शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लाल सिंह ठाकुर एक मंझे हुए व पहाड़ी कलाकार है। उन्होंने कहा कि लाल चंद अपने गीतों के माध्यम से पहाड़ी संस्कृति को जिंदा रख रहे हैं। इस अवसर पर लाल चंद ठाकुर ने कहा कि इस गीत में कुल्लू की संस्कृति को पेश करने का भरपूर प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि यहां का परिवेश, वेशभूषा व यहां के प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थलों को उभारने का काम किया है।