-नेत्रहीन बच्चों में करवाई विभन्न खेलों की प्रतिस्पर्धाएं
तूफान मेल न्यूज, कुल्लू।
चंद्राभा मेमोरियल ब्लाइंड स्कूल कुल्लू में आजादी का महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर नेत्रहीन बच्चों में विभन्न खेलों की प्रतिस्पर्धाएं करवाई गई। इस अवसर पर इंडियन फोरेस्ट सर्विस ऑफिसर बसु मुख्यतिथि के रूप में उपस्थित रहे और नेशनल एसोसिएशन फॉर दी ब्लाइंड हिमाचल प्रदेश स्टेट ब्रांच की सचिव शालिनी वत्स किमटा विशेष रूप से उपस्थित रही। इस अवसर पर 100 मीटर दौड़,200 मीटर दौड़,खो-खो,लंबी कूद,रिले प्लेस,पार्सल पास,स्किपिंग व शतरंज जैसी प्रतियोगिताएं करवाई गई। इन खेलों का उद्देश्य बच्चों का मानसिक, वौद्धिक व शरीरिक विकास के अलावा कितनी भी चुनौतियों के सामने सक्षम होना है। इस अवसर पर शालिनी वत्स किमटा ने बताया कि चंद्रभा विधायक हरिद्वार की तर्ज पर अखिल भारतीय नेत्रहीन विद्यालयों के लिए आयोजित अनम प्रेम अखय तृतीय कार्यक्रम में बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित करना चाहता है। इस कार्यक्रम में विभन्न कार्यशालाएं थी। संगीत और कैरियर पहलू,रेडियो जॉकी और बॉक्स ओबर कार्यशाला, न्यूज रिपोर्टिंग और एंकरिंग कार्यशाला,फोटो ग्राफी जुनून, स्किल डिवेलपमेंट,कैंडल मेकिंग और कैरियर पहलू कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 9 बच्चों ने भाग लिया। मुख्यतिथि इंडियन फोरेस्ट सर्विस ऑफिसर बसु ने ऐसे कार्यक्रमों की सराहना की
चंद्राभा मेमोरियल ब्लाइंड स्कूल में मनाया आजादी का महोत्सव
