तूफान मेल न्यूज बालीचौकी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला की सिराज विधानसभा क्षेत्र के तहत थाटा पंचायत में कार दुर्घटना में दो लोगों की जान गई है। जबकि एक गंभीर रूप से घयाल है।

इस दुर्घटना में आम आदमी पार्टी के नेता जितेंद्र कुमार राणा की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर है। इसके अलावा छज्जे राम की भी मौत हो गई है। जबकि लोकेंद्र राणा घयाल है। घयाल का उपचार बालीचौकी अस्पताल में चल रहा है।
