लाहौल एवं स्पीति विधायक रवि ठाकुर भेजेंगे सरकार को प्रस्ताव
तूफान मेल न्यूज,जयपुर।
जयपुर। बच्चों की सरकार कैसी हो? अभियान में बच्चों ने सघन मुद्दों पर आवाज़ उठानी शुरू कर दी है. इसकी झलक हमें देखने को मिली डिजिटल बाल मेला और एल.आई.सी द्वारा आयोजित संवाद सत्र में. यह मौका था लाहौल एवं स्पीति विधायक रवि ठाकुर जी के संवाद सत्र का, जहाँ बतौर मुख्य अतिथि उन्होंने “पहाड़ी क्षेत्र और कृषि व्यापार में चुनौतियाँ” विषय पर बच्चों से संवाद किया और उनके सवालों के जवाब दिए।
1 घंटे से ज्यादा चले सवाल जवाबों के सिलसिले में हिमाचल के कुल 17 विद्यालयों के बच्चे जुड़े जिनमें जिंदल विद्या मंदिर, शोलतू किन्नौर, राजकीय विद्यालय, रंगरिक स्पीती, टुटू, लाहौल स्पीती, किन्नौर, चांगो, तबत स्पीति, थेमगरंग किन्नौर आदि विद्यालय शामिल है. इतना ही नहीं ऑनलाइन सत्र में देर से आने पर बच्चों ने विधायक जी की खबर भी ली जिसके चलते मुख्य-अतिथि को बालकों से माफ़ी माँगनी पड़ी और इसके एवज में उन्होंने बच्चों को कुल्लू के बेहतरीन नज़रें दिखाये।
सवाल जवाब के सत्र में बच्चों ने कई मुख्य समस्याएँ श्री रवि ठाकुर जी को बतायी और इनके समाधान हेतु अनुरोध किया। बच्चों द्वारा किए गये कुछ सवाल-
सवाल- राजकीय विद्यालय, रंगरिक स्पीती की छात्रा पूर्णिमा राय ने अतिथि से ऊपरी हिमाचल के विद्यालयों में सर्दी की छुट्टियाँ बढ़ाने और गर्मी की छुट्टियाँ कम कर पढाई में होने वाले नुकसान की भरपाई की माँग रखी?
जवाब- इसका उत्तर देते हुए मंत्री जी ने कहा की वह इसका प्रस्ताव सरकार और शिक्षा विभाग में ज़रूर रखेंगे।
सवाल-जिंदल विद्या मंदिर, शोलतू किन्नौर की छात्रा ने सरकार पर गंभीर सवाल खड़े करते हुए कहा की किन्नौर जैसे इलाक़ों में आये दिन भू-स्खलन होते रहते है, इसके बाद भी सरकार हाइड्रो पॉवर प्लांट के बड़े प्रोजैक्ट्स को एनओसी दे देती है, ऐसे में क्या सरकार को यहाँ के लोगों की ज़रा भी चिंता नहीं है?
जवाब- इसका जवाब देते हुए विधायक जी का कहना था कि सरकार को बड़े प्रोजैक्ट्स की जगह छोटे प्रोजैक्ट्स इन इलाक़ों में करने चाहिये, जिनसे बिजली की आपूर्ति भी पूरी हो और प्रयावरण को ज़्यादा नुक़सान भी ना पहुँचें। इस समस्या की गंभीरता को समझते हुए में इसे सरकार के सामने रखने का वादा करता हूँ।
गौरतलब है कि 28 अप्रैल को हुए इस सत्र से पहले भी बच्चों की सरकार अभियान द्वारा ऐसे दो सत्रों का आयोजन किया जा चुका है। इन सत्रों में जसवां परागपुर से विधायक श्री बिक्रम सिंह और झंडुता से विधायक श्री जितराम कटवाल ने शिरकत की थी।
डिजिटल बाल मेला के कार्यकारी अधिकारी गर्वित शर्मा ने बताया की बच्चों की सरकार कैसी हो? अभियान के तहत ही हिमाचल में विधानसभा बाल सत्र का आयोजन किया जाएगा। इसमें देश भर के 68 बच्चे शामिल होंगे। बच्चों को यह स्वर्णिम अवसर एच.पी विधानसभा स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने दिया है, इसके साथ ही मुख्य मंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बच्चों से इस अभियान में भाग लेने की अपील बच्चों से की.