10 मई को जरड़ कुश्ती दंगल का आयोजन

Spread the love

तूफान मेल न्यूज ,भुंतर। भुंतर स्थित जरड़ में दो दिवसीय मेले का आगाज देवता कपिल मुनि के आगमन पर किया जाऐगा । जरड़ में यह मेला गणपति के दरवार के सामने वाले ग्राउंड में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है दो दिनों तक मंदिर में श्रद्धालुओं की खूब भीड़ उमड़ती है । जरड़ में पत्थर से प्रकट हुए गणपति की महानता दूर-दूर तक है । दो दिवसीय मेले में श्रद्धालु गणपति के दरवार हाजिरी भरते हैं गजानंद के साथ कपिल मुनि से आशीर्वाद लेते करते है। मेले के उपरांत हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कुश्ती कमेटी जरड़ की ओर से एक दिवसीय कुश्ती दंगल का आयोजन 10 मई को किया जा रहा है । जिसमें देश-विदेश के पहलवानों को आमंत्रित किया गया है। कुश्ती कमेटी जरड़ के प्रधान बिशन दास ने जानकारी देते हुए बताया कि पर वर्ष की भांति इस बार भी 10 मई को कुश्ती दंगल का आयोजन बगीचा, रूआडू, भाटग्रां, सुईभ्रा व जरड़ गांव की जनता व तमाम कुश्ती प्रेमियों के सहयोग से हो रहा है । कमेटी के तमाम पदाधिकारियों व सदस्यों ने सभी कुश्ती के शोकीनों से अनुरोध किया है कि जरड़ के इस दंगल में आकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!