तूफान मेल न्यूज पतलीकूहल। हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के पतलीकूहल में आग लगने से भारी नुकसान की जानकारी है।
उपरोक्त अग्नि दुर्घटना गांव पतलीकुहल तहसील मनाली जिल्ला कुल्लू घटी। यहां रात को एक दुकान में आग लग गई। दुकान में डूगलू राम धरातल में सौफे सैट बनाने का काम करता था तथा ऊपरी

मंजिल में दोआंगनबाड़ी केंद्र थे। आग को अग्निशमन कर्मचारियों ने बाहन में डिलीबरी हौज जोड कर आग पर पानी की बौछारे मारकर पूर्ण रूप से वुझा दिया गया। आग से लगभग 2 लाख 10 हजार रुपये का नुकसान हुआ है जिसमें 2 लाख डूगलू राम का तथा 10 हजार आंगनबाड़ी केंद्रों का शामिल है। बचाई गई संपति लगभग 50 लाख रूपये की है जिस में साथ लगता दो मंजिला राजकीय माध्यमिक विद्यालय पतलीकूहल तथा दो मंजिला इमारत तोत राम की शामिल है।