तूफान मेल न्यूज,केलांग।
खटारा बसों में सफर कर जान जोखिम में डाल रहे लाहुल स्पीति के लोगों को अब HRTC की चमचमाती नई बसों में सफर करने की सुविधा मिलेगी। लाहौल स्पीति के लोकप्रिय विधायक रवि ठाकुर ने हाल ही में यह मुद्दा विधानसभा में सत्र के दौरान जोर-शोर से उठाया था और एचआरटीसी के केलांग डिपो की खटारा बसों को बदलने की मांग सरकार से की थी। यही नहीं विधायक रवि ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं परिवहन मंत्री मुकेश अग्निहोत्री से इस संबंध में जल्द से जल्द कार्रवाई करने का आग्रह विधानसभा के सत्र के दौरान किया था। ये विधायक रवि ठाकुर के प्रयासों से ही संभव हो पाया है और निगम के केलांग डिपो को सरकार द्वारा 4 नई बसें तुरंत प्रभाव से दे दी गई हैं। भाजपा के शासन काल में तो केलांग डिपो नई बसों के लिए तरस्ता रहा। लाहौल स्पीति के लोगों ने विधायक रवि ठाकुर का दिल की गहराइयों से नई बसें उपलब्ध करवाने के लिए आभार व्यक्त किया है, उधर विधायक रवि ठाकुर ने भी हिमाचल सरकार के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ठाकुर व उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री का आभार जताया है और उन्होंने उम्मीद जताई है कि जल्द ही केलांग डिपो की अन्य खटारा बसों को भी बदला जाएगा।