तूफान मेल न्यूज प्रीणी।
वाइट स्टोन रिजॉर्ट प्रीणी हर वर्ष अपने कर्मचारियों को उपहार भेंट कर रहा है। यह उपहार मेहनती व ईमानदार कर्मचारी को दिया जाता है। इसी कड़ी में काम करने वाले मणिकर्ण घाटी के पिणी निवासी टेकचंद को यह उपहार मिला। टेकचंद बीते 6 सालों से दी व्हाइट स्टोन रिजॉर्ट प्रीणी में कार्य कर रहा है।

टेकचंद की सेवाओं से खुश होकर द व्हाइट स्टोन रिजॉर्ट की ओर से प्रसून शर्मा ने टेकचंद को उनकी ईमानदारी और मेहनत से काम करने की लग्न को देखते हुए स्कूटी उपहार के रूप में दी। प्रसून शर्मा ने बताया कि वे इस तरह के उपहार हर वर्ष अपने मेहनती व ईमानदार कर्मचारी को देते हैं। इस तरह के कार्य की हर जगह सराहना हो रही है।