तूफान मेल न्यूज ,कुल्लू।
देवी- देवता कारदार संघ कुल्लू की जिला कार्यकारिणी ने देव समाज से जुड़े 9 मुद्दों पर चर्चा करने के पश्चात कुल्लू जिला के देव समाज में सैकड़ों वर्षों से मान्यता प्राप्त देवी देवताओं की पात्रता जांच समिति का गठन किया। जिसके अध्यक्ष मणिकर्ण खंड के प्रधान हीरालाल को नियुक्त किया गया। जबकि मंगलौर खंड के अध्यक्ष जीवन शर्मा तथा नगर खंड के अध्यक्ष जोगिंदरा आचार्य को समिति सदस्य नियुक्त किया गया। क्योंकि उपरोक्त समिति के गठन का सुझाव लगभग 3 वर्ष पूर्व जिला कारदार संघ के जनरल हाउस से पारित किया जा चुका है। जिसे लागू करने की अनुमति नवगठित जिला कारदार संघ कुल्लू की कार्यकारिणी अपने कार्यकाल के प्रथम जनरल हाउस में पारित करवा चुकी है। जिला अध्यक्ष ने बताया कि उपरोक्त समिति का सहयोग जिला कारदार संघ कुल्लू की सभी 13 प्राथमिक खंड इकाइयों खंड प्रधान करेंगे। समिति 3 महीने के भीतर सभी 13 खंड इकाइयों में पंजीकृत देवी देवताओं की पात्रता जांच की निष्पक्ष रिपोर्ट जिला कार्यकारिणी को भेज सकें उपरोक्त समिति खंडों में पंजीकृत देवी-देवताओं के पात्रता दस्तावेज भरकर वास्तविकता जिला कार्यकारिणी के समक्ष लाएगी क्या खंडों में पंजीकृत देवी देवता जिला कारदार संघ कुल्लू के संविधान के तहत पंजीकृत है या नहीं।
जिला महासचिव टीसी महंत ने जानकारी देते हुए बताया कि उपरोक्त बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष दोत राम ठाकुर ने की जिसमें विभिन्न खंडों के खंड प्रधानों जिला प्रतिनिधियों सहित जिला कार्यकारिणी के तमाम पदाधिकारियों ने भाग लिया। उन्हें देव समाज से जुड़े 9 ज्वलंत मुद्दों की जानकारी निम्न प्रकार से दी गई हाईकोर्ट में चले भूमि संबंधी केस, रिवाल्विंग फंड के तहत 71 देवी-देवताओं को धनराशि जारी होने , मंदिर जीर्णोद्धार पुनर्निर्माण योजना के तहत जिला के 8 देवी-देवताओं को लगभग 60 लाख की जारी किस्तें, जीर्णोद्वार योजना के तहत जो धन पंचायतों के माध्यम से खर्चा जाता था उसे अब कारदार एवं पंजिकृत देवता कमेटी भी परंपरागत रूप से मंदिरों का निर्माण करवा सकेगी। जिसकी अधिसूचना सरकार द्वारा की जारी की जा चुकी। आदिकाल से काबिज मंदिरों को नियमित करने की प्रक्रिया एफ आर ए के तहत शुरू करने, जिला प्रशासन द्वारा प्रदर्शनी मैदान में जनता की सुविधा के लिए कुछ नया करने की प्रक्रिया शुरू करने जा रही है। जिस पर प्रदर्शनी मैदान के परिसर में दशहरे के दौरान अस्थाई शिविरों में बैठने वाले देवी-देवताओं के कारदार अपने सुझाव जिला कारदार संघ को प्रेषित करें, ग़ैर मुआफी दार देवी देवताओं को अनुदान राशि करने की माग का मामला प्रदेश सरकार के समक्ष उठाने जैसे जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में जिला कार्यकारिणी ने कुल्लू जिला के पवित्र एवं धार्मिक स्थल मणिकरण में गत दिनों बाहरी राज्यों के उपद्रवियों द्वारा किए गए कृत्य की आलोचना करते हुए जिला प्रशासन से मांग की है कि उपरोक्त पवित्र एवं धार्मिक स्थल की मान मर्यादा को बरकरार रखते हुए इस दिशा में शीघ्र अति शीघ्र उचित कदम उठाया जाए ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृति न हो सके। बैठक में उपाध्यक्ष शेर सिंह सह सचिव केहर सिंह प्रेमी प्रधान मनाली हंसराज शर्मा जोगेंद्र आचार्य राजकुमार महंत ताराचंद ठाकुर लालचंद चमन नारायण चौहान ऊर्वी धर गोपीचंद चौहान वेद राम टेकराम तेजा सिंह आदि ने भाग लिया।
मान्यता प्राप्त देवी देवताओं की पात्रता जांच समिति का गठन
