मनाली की सड़कों की हालत दयनीय: छविंद्र

Spread the love

वोले, सड़कें  जोह रही हैं मरम्मत की बाट

तूफान मेल न्यूज,मनाली

सैलानियों से गुलज़ार मनाली की बदहाल सड़कें मरम्मत की बाट जोह रही हैं । यह बात प्रेस को जारी एक व्यान में सेव मनाली फ्रंट के संयोजक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता छविंद्र ठाकुर ने कही है । छविंद्र ठाकुर ने कहा कि मनाली कि सत्ता परिवर्तित होते ही मनाली की सड़कों की हालत दयनीय है ।ठाकुर ने कहा कि सरकारी राजस्व में करोड़ों अरबों रुपयों का इजाफा करने  वाली अंतर्राष्ट्रीय पर्यटक नगरी पूरी तरह से उपेक्षित है ।पर्यटन सीजन शुरू हो गया है परन्तु सरकार तथा विभाग कुम्भकरणी नींद में सोया हुआ है ।देश विदेश के सैलानियों के आकर्षण के केंद्र मनाली की उपेक्षा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।

छविंद्र ठाकुर ने कहा कि मनाली के पुलिस थाना और राष्ट्रीय मार्ग,राष्ट्रीय मार्ग व बस स्टैंड के बीच व मनाली में ही व्यास दरिया के पार पुराने पुल व नए डबल लेन आर सी सी ब्रिज के बीच जगह जगह पर गड्ढों से पट्टी सड़क अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रही है। सरकार तथा प्रशासन के लिए यह छोटी बात हो सकती है परंतु बदहाल सड़कें मनाली की सुंदरता पर ग्रहण लगा रही हैं उन्होंने पूछा कि क्या ये खस्ताहाल सड़कें  टूरिस्टों का स्वागत करेंगी तथा चेताया कि मनाली की अनदेखी बर्दाश्त नहीं होगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!