भुंतर में वरिष्ठ नागरिकों के लिए डिजिटल सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

Spread the love

हेल्पएज इंडिया ने भुंतर डे केयर सेंटर में साइबर क्राइम से बचने के दिए टिप्स

तूफान मेल न्यूज, भुंतर 25 अप्रैल ।सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग व हेल्पएज इंडिया के सौजन्य से भुंतर स्थित मेला ग्राउंड के पास डे केयर सेंटर में वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक दिवसीय डिजिटल सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के प्रमुख डॉ. राजेश कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों को जानकारी देते हुए कहा कि हेल्पएज इंडिया ने पूरे समूचे भारत वर्ष में पिछले साल से डिजटल सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया है । अक्सर देखा गया की बुजुर्ग ज्यादातर साइबर क्राइम के शिकार हो रहे हैं

इसी के चलते हेल्पएज इंडिया ने बुजुर्गों को ट्रेनिंग में डिजटल सुरक्षा की जानकारी दी जा रही है । भुंतर के डे सेंटर में ट्रेनिंग को आए बुजुर्गों की डिजिटल जानकारी के बारे उत्सुकता देख डॉ. राजेश कुमार ने ऐसे कार्यक्रमों की सराहना की। वहीं वर्कशाप में हेल्पएज इंडिया के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर अजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि हेल्पएज इंडिया हिमाचल के हर जिलों में जाकर वरिष्ठ नागरिकों, पेंशनरों तथा संगठनों के समूहों को स्मार्ट फोन का सही इस्तेमाल करना सीख रहा है और जागरूक किया जा रहा है। इस विषय पर जगह जगह जागरूकता शिविर आयोजित किया जा रहे है। सोमवार को कुल्लू के बदाह में कार्यक्रम किया गया और इसी कड़ी में मंगलवार को भुंतर में वरिष्ठ नागरिकों एवं पेंशनरों के साथ मिलकर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस दौरान वुजूर्गों को ऑनलाइन अपराधों से कैसे बचा जाए इसके बारे जागरूक किया गया और इसके अलावा साइबर क्राइम हेल्पलाइन के बारे भी वरिष्ठ नागरिकों को कार्यशाला में जानकारी दी गई। उपस्थित बजुर्गों ने कहा कि हेल्प एज के इस तरह के कार्यक्रम से काफी कुछ सीखने को मिला।
इस तरह के कार्यक्रम भविष्य में भी आयोजित होने चाहिए। भुंतर की इस कार्यशाला में लगभग 80 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों ने भाग लिया। कार्यक्रम में हेल्पएज इंडिया डे केयर सेंटर भुंतर की कोऑर्डिनेटर भुवनेश्वरी देवी व बदाह सेंटर की कोऑर्डिनेटर रतन ज्योति उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!