कहा, अधिकारी समय पर धरातल में उतारें विकासात्मक योजनाओं को सूखे से निपटने को तैयार हो रहा खाका, किसानों बागवानों का रखा जाएगा विशेष ध्यान
तूफान मेल न्यूज,केलांग
लाहुल स्पीति के विधायक एवं आदिवासी कांग्रेस के अध्यक्ष रवि ठाकुर ने कहा कि
इस बार लाहुल स्पीति के विकास पर 200 करोड़ रुपये खर्च होंगे। उन्होंने कहा कि
विकासात्मक योजनाओं को
अधिकारी समय पर धरातल में उतारें। उन्होंने कहा कि
सूखे से निपटने को खाका तैयार हो रहा है। किसानों बागवानों का विशेष ध्यान रखा जाएगा। यह बात विधायक रवि ठाकुर ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में कही। उन्होंने कहा कि जनजातीय उप योजना के अंतर्गत, ज़िला लाहुल स्पीति के विकासात्मक कार्यों पर इस वित्तीय वर्ष में 105 करोड़ खर्च किये जायेंगे जबकि जिला में लगभग कुल 200 करोड़ के विकास कार्यों को धरातल में उतारा जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समस्त योजनाओं को समय पर धरातल में उतारें।
विधायक ने कहा कि सूखे से निपटने को खाका तैयार किया जा रहा है। तांदी संगम घाट के सौन्दर्यकरण का कार्य भी प्राथमिकता में शुरु किया जाएगा। धार्मिक पर्यटन की दृस्टि से यह स्थान सबसे ऊंचा है। पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने घाट के विकास को 50 लाख स्वीकृत किये थे जिसे भाजपा सरकार ने दूसरी जगह खर्च कर दिया। अब वन विभाग के माध्यम से इस घाट का सौन्दर्यकरण किया जाएगा। अटल टनल के नार्थ पोर्टल से तांदी तक सड़क किनारे के 200 मीटर तक के क्षेत्र को टीसीपी द्वारा तैयार योजना के तहत विकसित किया जाएगा औऱ सुंदर इमारतों का निर्माण किया जाएगा। साडा से प्राप्त धन से शौचालयों सहित पर्यटकों की आधारभूत सुविधाओं को सुदृढ किया जाएगा। जिला में पानी की किल्लत नहीं आने दी जाएगी।
उन्होंने आज जिला मुख्यालय केलांग में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में विभिन्न विकासात्मक मुद्दों को लेकर चर्चा की। वहीं क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं के समाधान को लेकर भी रणनीति बनाई गई । बैठक में समस्त विभागों के उच्च अधिकारी विशेष तौर पर मौजूद रहे।