Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तूफान मेल न्यूज शिमला।
हिमाचल प्रदेश में मौसम अभी सुधरने बाला नहीं है। पश्चिमी विक्षोभ फिर सक्रीय हो गया है जिसके चलते 26 व 27 अप्रैल को फिर से यलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। आज प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में बौछारों के साथ बारिश व बर्फबारी का अनुमान है।
कहां गिरी कितनी बर्फ
लाहुल स्पीती के गोंधला में 6, केलांग में 3 सैंटीमीटर ताजा हिमपात हुआ है जबकि चम्बा में 15, भरमौर में 7, सलूणी में 5, गुलयाणी में 4, डल्हौजी, पालमपुर व मनाली में 3-3 मिलीमीटर वर्षा के अलावा कांगड़ा जिले में एक-दो स्थानों पर ओलावृष्टि हुई है। अन्य स्थानों पर बादल छाए रहे।
हिमाचल का न्यूनतम तापमान
केलांग में माइनस -4.1, शिमला में 8.1, सुंदरनगर में 9.4, भुंतर में 6.6, कल्पा में 0.0, धर्मशाला में 11.4, ऊना में 12.8, नाहन में 16.2, पालमपुर में 10.0, सोलन में 10.6, मनाली में 2.4, कांगड़ा में 12.1, मंडी में 10.6, बिलासपुर में 15.0, हमीरपुर में 10.6, चंबा में 9.9, डलहौजी में 9.1, जुब्बड़हट्टी में 11.4, कुफरी में 5.4, कुकुमसेरी में 0.1, नारकंडा में 2.5, भरमौर में 10.0, रिकांगपिओ में 3.2, मशोबरा में 8.3 और पांवटा साहिब 21.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
हिमाचल का अधिकतम तापमान
शिमला में 20.0, सुंदरनगर में 27.0, भुंतर में 24.0, कल्पा में 12.6, धर्मशाला में 23.0, ऊना में 32.4, नाहन में 27.8, केलांग में 4.0, सोलन में 28.0, मनाली में 16.0, कांगड़ा में 27.8, मंडी में 28.2, बिलासपुर में 30.0, हमीरपुर में 28.7, चंबा में 23.3, डलहौजी में 14.7, जुब्बड़हट्टी में 23.0, कुफरी में 13.5, नारकंडा में 13.3, भरमौर में 16.5, रिकांगपिओ में 19.1 और मशोबरा में 18.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।