कुल्लू में मनाया गया राज्य स्तरीय पंचायती राज दिवस
तूफान मेल न्यूज, कुल्लू। जिला परिषद कुल्लू में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय पंचायती राज दिवस मनाया। इसकी अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश राज्य पंचायत परिषद की अध्यक्षा एवं अखिल भारतीय पंचायत परिषद की बरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेम लता ठाकुर ने की। जबकि इस कार्यक्रम में मुख्यतिथि अखिल भारतीय पंचायत परिषद के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष सत्य प्रकाश ठाकुर रहे और जिला परिषद अध्यक्ष पंकज परमार विशेष अतिथि के रूप में विराजमान रहे। इस अवसर पर प्रेम लता ठाकुर ने कहा कि पंचायती राज परिषद ने चलो गांव की ओर कार्यक्रम चलाया है। या कार्यक्रम के तहत महात्मा गांधी के सपने को पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चलो गांव की ओर कार्यक्रम के तहत पंचायती राज प्रणाली को मजबूत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सबसे पहले जिला स्तर पर पंचायती राज संस्थाओं के लोगों से बैठक होगी। इसके बाद ब्लॉक स्तर व फिर पंचायत स्तर पर सम्मेलन व ट्रेनिग प्रोग्राम होंगें।

उन्होंने कहा कि पंचायतों को चलाने के लिए कई प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए जो प्रशिक्षण कार्यक्रम होंगें उनमें 26 विभागों की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी। इस अवसर पर सत्य प्रकाश ठाकुर ने कहा कि इस आयोजन में प्रदेश के सभी जिलों से पदाधिकारी आए हुए थे और आगामी रणनीति तय की गई है। उन्होंने कहा कि गांधी जी का सपना था कि हर व्यक्ति की सरकार हो,इसीलिए पंचायती राज का गठन किया था ताकि जनता अपनी भागीदारी इसमें सुनिश्चित कर सके। उन्होंने कहा कि पंचायतों को हर अधिकार दिए हैं और फंड भी दिए हैं लेकिन कई बार यह फंड खर्च न होकर बापस जाता है जूस कारण विकास कार्य रुक जाते हैं। यह फंड बापस न जाए इसके लिए पंचायतीराज से जुड़े लोगों को प्रशिक्षण देना जरूरी है। इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष पंकज परमार ने आदर्श कुल्लू के बारे विस्तृत रूप से जानकारी दी।