ब्रेकिंग: सुमित खिमटा सिरमौर व राहुल कुमार होंगें लाहुल-स्पीति के नए उपायुक्त,हिमाचल के 16 आईएएस व 16 एचएएस इधर से उधर

Spread the love

सुमित खिमटा सिरमौर व राहुल कुमार होंगें लाहुल-स्पीति के नए उपायुक्त
तूफान मेल न्यूज ,शिमला।
हिमाचल प्रदेश सरकार ने 16 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। जिन अधिकारियों के तबादले हुए हैं उनमें सुदेश कुमार मोख्टा, ललित जैन, गोपाल चंद, रिचा वर्मा, राजेश्वर गोयल, दुनी चंद राणा, राम कुमार गौतम, शुभकरण सिंह, सुमित खिमटा, अमित कुमार, राहुल कुमार, जफर इकबाल, अभिषेक वर्मा, अजय कुमार यादव, रितिका और राहुल जैन शामिल है।हिमाचल प्रदेश सरकार के द्वारा प्रशासनिक बदलाव करते हुए डीसी नाहन के तबादला आदेश करते हुए सुमित खिमटा को सिरमौर डीसी नियुक्ति दी गई है। राहुल कुमार लाहौल के नए उपायुक्त होंगे। ललित जैन को बीबीएन अथॉरिटी का सीईओ, गोपाल चंद को शिमला स्मार्ट सिटी का अतिरिक्त कार्यभार कार्यभार सौंपा गया है।

सुदेश कुमार मोखटा को प्रबंध निदेशक एचपीएमसी और प्रोजक्ट निदेशक बागवानी विकास सोसायटी का अतिरिक्त कार्यभार, रिचा वर्मा को निदेशक लैंड रिकॉर्ड, राजेश्वर गोयल को प्रबंध निदेशक नागरिक आपूर्ति निगम का अतिरिक्त कार्यभार, दुनी चंद राणा को विशेष सचिव आपदा प्रबंधन, राम कुमार गौतम को निदेशक खाद्य और उपभोक्ता मामले, शुभ करण सिंह को हिमऊर्जा सीईओ का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!