तूफान मेल न्यूज बंजार।
ट्राउट कंजर्वेशन एंड एंगलिग एसोसिएशन कुल्लू द्वारा करवाई गई 7 वी कैच एंड रिलीज एंग्लिंग चैंपियनशिप का रविवार को समापन हुआ । समापन अवसर के मुख्य अतिथि राज्य मत्स्य विभाग के निदेशक सतपाल महता ने तीन दिवसीय कैच एंड रिलीज एंग्लिंग चैंपियनशिप का विधिवत समापन कर प्रथम द्वितीय व तीसरे स्थान पर रहने वाले युवाओं को सम्मानित किया । बता दें कि अखिल भारतीय सातवीं कैच एंड रिलीज ट्राउट चैंपियनशिप मैं करीब 40 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें वरुण भारती ने प्रथम स्थान हासिल किया कर बंजार का नाम रोशन किया है और दूसरे स्थान पर नीतीश कुमार व तीसरे स्थान पर अशोक कुमार ने जगह बनाई है। रविवार को लारजी में सातवीं ऑल इंडिया कैच एंड रिलीज एंगलिग चैंपियनशिप का विधिवत समापन हुआ है। समापन अवसर पर विश्रामगृह लारजी में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य मत्स्य विभाग के निदेशक सतपाल महता ने जहां बेहतर कार्य करने वाले लोगों को पुरस्कृत किया वही ऑल इंडिया कैच एंड रिलीज एंगलिग चैंपियनशिप मैं प्रथम स्थान हासिल करने वाले वरुण भारती को प्रशस्ति पत्र व समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । रविवार को विश्राम के लारजी में राज्य मत्स्य विभाग के निदेशक सतपाल महता ने संबोधित करते हुए कहा कि खुशी की बात यह है कि जिला में एक ऐसी संस्था है जो मछली को बचाने का कार्य कर रही है जो बधाई की पात्र है उन्होंने कहा कि मत्स्य विभाग प्रदेश में बेहतर कार्य कर रहा है जिसका जीता जागता प्रमाण हिमाचल प्रदेश को वर्ल्ड फिशरी डे पर अवार्ड मिलना है। यही नहीं उन्होंने कहा कि विभाग को बेहतर कार्य के लिए 10 लाख रुपए इनाम तक मिल चुका हैं । राज्य मत्स्य अधिकारी सतपाल महता ने यूनियन के नेताओं के प्रश्न का जवाब देते हुए कहा कि मत्स्य विभाग में धन की कोई कमी नहीं है लेकिन मैन पावर के चलते हल्की फुल्की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिसका जल्द समाधान ढूंढा जा रहा है । ट्राउट कंजर्वेशन एंड एंग्लिंग एसोसिएशन कुल्लू के प्रधान रूप कटोच व महासचिव कृष्ण संधू ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि का लारजी पहुंचने पर भव्य स्वागत किया । उन्होंने कहा कि हिमाचल एंग्लिंग एसोसिएशन पर्यटन व मत्स्य विभाग के सहयोग से तीन दिवसीय ट्राउट एंग्लिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है । जिसमें करीब 40 प्रतिभागियों हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि सभी प्रतिभागियों ने सातवीं ऑल इंडिया चैंपियनशिप के तहत कैच एंड रिलीज इंग्लिग के तहत सभी ने सवसे बड़ी ट्राउट मछली को पकड़ने का प्रयास किया जिसमें वरुण भारती प्रथम स्थान पर रहे हैं । उन्होंने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रतियोगिता को हर वर्ष करवाया जाता है ताकि देश-विदेश के पर्यटक तीर्थन घाटी में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें। इससे पूर्व ट्राउट कंजर्वेशन एंड एंगलिग एसोसिएशन द्वारा मुख्य अतिथि राज्य मत्स्य विभाग के निदेशक सतपाल महता का भव्य स्वागत कर टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। वता दे कि कंजर्वेशन एंड एंगलिग एसोसिएशन कुल्लू के सौजन्य से सातवें कैच एंड रिलीज ट्राउट चैंपियनशिप का शुभारंभ शुक्रवार को देर सायं हुआ था। जिसका विधिवत समापन रविवार को राज्य मत्स्य विभाग के निदेशक सतपाल महता ने किया । प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए दूर-दूर से आए करीब 40 प्रतिभागियों ने अपना पंजीकरण कर शनिवार सुबह से प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान के लिए लड़ाई लडी लेकिन प्रथम स्थान हासिल करने में बंजार निवासी वरुण भारती सफल हुए। ।
वरुण भारती ने जीता सातवीं कैच एंड रिलीज एंगलिग चैंपियनशिप का खिताब-राज्य मत्स्य विभाग के निदेशक सतपाल महता वतौर मुख्यअतिथि कार्यक्रम में हुए शरीक
