जुही बब्बर पहुंची नेचर पार्क,लिया प्रकृति का आनंद,कुल्लू पहुंचकर खरीदे गर्म कपड़े

Spread the love


तूफान मेल न्यूज कुल्लू।

तूफान मेल न्यूज कुल्लू। बालीबुड अभिनेत्री एवं प्रसिद्ध रंगकर्मी जुही बब्बर ने देवभूमि कुल्लू पहुंच कर प्रकृति का आनंद लिया। जुही आज सुवह नेचर पार्क बबेली पहुंची और वहां पर सुंदरता को निहारा। गगनचुंबी पहाड़ों के बीच जुही ने अपने फोटो भी खिंचवाए और खूब अठखेलियाँ भी की। इससे पहले जुही को मुंबई परिधानों में ठंड भी लगी और जुही लोयर ढालपुर गर्म कपड़े खरीदने पहुंची। यहां पर जुही ने गर्म कपड़े खरीदे लेकिन जुही मास्क पहनकर ही बाजार गई जिस

कारण किसी को भी आभास नहीं हुआ कि लोयर ढालपुर में जुही घूम रही है। गौर रहे कि राज बब्बर की बेटी जुही बब्बर कुल्लू आई हुई है और
यहां पहुंचने पर भाषा एवं संस्कृति विभाग व होटल स्टाफ ने जुही का भव्य स्वागत किया। इस दौरान जिला भाषा अधिकारी सुनिला ठाकुर,जिला लोकसंपर्क अधिकारी नरेंद्र शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। वह यहां होटल शोभल इंटरनेशनल में ठहरेगी हुई है।
वह आज शाम को अटल सदन कुल्लू में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगी। यहां भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा जुही बब्बर द्वारा निर्देशित एवं लिखित नाटक का सफल मंचन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम शाम पांच बजे शुरू होगा और डेढ़ घन्टे तक चलेगा। जुही बब्बर के दर्शन के लिए यहां खूब भीड़ जमने बाली है।

जुही बब्बर राज बब्बर की बेटी है और वह बॉलीवुड स्टार के अलावा एक बेहतरीन रंगकर्मी भी है। जिस नाटक का अभिनय होना है उसमें जुही का मुख्य किरदार है और जुही द्वारा ही यह नाटक निर्देशित व लिखित है। वह इस नाटक में स्वयं भी किरदार निभाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!