तूफान मेल न्यूज, नाहन।
जिला सिरमौर के पुलिस उप मंडल पाँवटा के अंतर्गत पुलिस चौकी राजबन की टीम ने कफोटाक्षेत्र के जुइनल के समीप खेत से अवैध रूप से अफीम की खेती को नष्ट किया है ।जानकारी के मुताबिक पुलिस की टीम जब रूटीन चेकअप पर थी तो इस दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की जुइनल गांव के समीप एक खेत में अफीम की खेती की गई है जिसके बाद पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची तथा एक खेत में दबिश देते हुए खेत में अफीम के पौधे पाए गए। पुलिस की टीम ने मौके पर जब अफीम के पौधों की गिनती की तो करीब 378 अफीम के पौधे मौके पर पाए गए। इस मामले में पुलिस चौकी राजबन की टीम ने मादक पदार्थ अधिनियम के तहत रामस्वरूप पुत्र स्वर्गीय मोहर सिंह निवासी जुइनल डाकखाना शावगा तहसील कमरउ के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
अफीम के 378 पौधे किए नष्ट,मामला दर्ज
