तूफान मेल न्यूज शिमला।
हिमाचल में कोरोना का खौफ लगातार सत्ता रहा है। इसी कड़ी में
शुक्रवार को प्रदेश में दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई हैं। शिमला जिला में 33 वर्षीय युवक व मंडी में 40 वर्षीय व्यक्ति शामिल है। वहीं 231 मरीज नए आए हैं जिनमें
चम्बा जिला में 15, हमीरपुर जिला में 26, कांगड़ा जिला में
43, किन्नौर जिला में 3, कुल्लू जिला में 17, लाहौल-स्पीति जिला में 4, मंडी जिला में 39, शिमला जिला में 17, सिरमौर जिला में 15,बिलासपुर में 24, सोलन जिला में 14 व ऊना जिला में 14 मरीज शामिल हैं।
प्रदेश में अभी तक कुल 51,99,986 लोगों के टैस्ट किए जा चुके हैं, जिसमें से 48,79,726 मरीजों की रिपोर्ट नैगेटिव आ चुकी है।