तूफान मेल न्यूज शिमला। शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई बाले इलाकों में तेज गर्जना के साथ बारिश होती रही वहीं
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार मध्य और उच्च पर्वतीय इलाकों में शनिवार और रविवार को भी बारिश-बर्फबारी होगी। 25 अप्रैल तक इन क्षेत्रों में मौसम खराब रहने के आसार हैं। प्रदेश मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में शनिवार से मौसम साफ रहने के आसार हैं।
सड़कें व विजली बंद
हिमाचल में लगातार हो रही बर्फबारी व बारिश के कारण
प्रदेश में 80 से ज्यादा सड़कें बंद है। जबकि 169 बिजली ट्रांसफार्मर ठप पड़े हैं। जिसके चलते प्रदेश के चार जिलों कुल्लू, किन्नौर, लाहौल-स्पीति और चंबा में कई जगह बिजली बंद है।