105 बार रक्तदान कर चुके ओम प्रकाश आड़ ठाकुर वेद राम जयन्ती समारोह में लाईफ टाईम अचींवमैंट अवार्ड से किया सम्मानित

Spread the love

तूफान मेल न्यूज, भुटटी कॉलोनी ।

समाज़ के प्रत्येक वर्ग के लिए अपनी सक्रिय भूमिका निभाने वाले 65 वर्षीय सुल्तानपुर कुल्लू निवासी ओम प्रकाश आड की माताश्री जब वर्ष 1983 में ब्लड़ कैंसर जैसी गम्भीर बीमारी से चण्डीगढ़ पी.जी.आई में उपचाराधीन थी तो अस्पताल में रक्त की बहुत कमी रहती थी। मरीज़ों के लिए तीमारदारों को रक्त का प्रबंध करना काफी मुशकिल भरा कार्य होता था। उस समय इन्हें रक्त दान के महत्व का एहसास हुआ और पहली बार रक्त दान किया।

तब से इनके द्वारा रक्तदान का सिलसिला वदस्तुर ज़ारी है और अब तक 105 बार रक्तदान कर चुके हैं जो एक रिकार्ड है। इनसे प्रेरित होकर अन्य युवाओं में भी रक्तदान की धारणा और इसका महत्व घर कर गया है। इन्होनें लोअर ढ़ालपुर कुल्लू में वाकायदा एक ब्लड डोनर प्वाईट खोला है तथा 200 वालटियरों को अपने साथ जोड़ रखा है जो जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध करवाते हैं। रक्तदान जैसे महत्वपूर्ण कार्य के साथ-2 आपके द्वारा नशा निवारण जैसे कार्यो में भी शाशन और प्रशासन का समय-2 पर भरपूर सहयोग किया जा रहा है जिसकी समाज़ में भूरि-भूरि प्रशंसा हो रही है। ऐसे व्यक्तित्व को भुट्टि वीवर्ज को0 आपेटिव सोसाईटी की ओर से ठाकुर वेद राम जयन्ती समारोह के अवसर पर जीवन पर्यन्त सम्मान लाईफ टाईम अचीवमैंट अवार्ड प्रदान किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!