Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
प्रदेश सरकार बंजार विधानसभा में विकासात्मक कार्यों को गति नहीं देगी तो
किया जाएगा आंदोलन- शौरी
तूफान मेल न्यूज ,बंजार।
शुक्रवार को नगर पंचायत बंजार के सभागार में बंजार विधानसभा क्षेत्र के
विधायक सुरेंद्र शौरी ने पत्रकार वार्ता में कहा कि पूर्व भाजपा सरकार ने
बंजार विधानसभा क्षेत्र में अनेक योजनाएं सड़कें तथा अनेक विभागों में कई
योजनाएं लोगों की सुविधा के लिए धरातल पर उतारी थी पर उन सभी विकासात्मक
कार्यों को ठंडे बस्ते में डाल दिया है । उन्होंने कहा कि प्रदेश में
कांग्रेस सरकार के करीब 4 माह का कायकाल होने जा रहे हैं पर कोई भी एक
काम नही किया अथवा एक योजना धरातल पर उतारी होगी । उन्होंने कहा कि जो
कार्य पीछे चल रहे थे और जिन कार्यों के टेंडर हो चुके थे कामों को भी
करने में गुरेज कर रहे हैं उन्होंने कहा कि बंजार विधानसभा क्षेत्र में
बाईपास जो करीब 7 करोड़ से इसका टेंडर हुआ था उस बाईपास सड़क मार्ग का काम
भी बंद पड़ा है।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि गत दिवस बंजार में एक भयंकर
अग्नि कांड हुआ उस अग्निकांड में जब आईपीएच विभाग द्वारा नगर पंचायत
बंजार में अकस्मात हादसे को शांत करने के लिए पानी की पाइप (हाईडेंट)
बिछाई हुई है पर वह उसमें काम ही नहीं आई । इसी के साथ उन्होंने कहा कि
बंजार लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता एवं अन्य विभागों के
कर्मचारियों का तबादला किया जा रहा है । जिससे चलते आम जनमानस को बड़ी
दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है इस मौके पर उन्होंने कहा कि अन्य विभाग
में जितनी भी योजनाएं पूर्व सरकार ने लोगों की सुविधा के लिए चलाई थी ।
उन सभी योजनाओं पर विराम लग गया है हाल ही में बरसात का मौसम शुरू हुआ तो
2 दिन की बरसात में ही सरकार की कार्यप्रणाली को दिखा दिया है सड़कों की
हालत खराब अन्य व्यवस्थाएं खराब लोगों के लिए जो सुविधा देनी थी उन सब पर
विराम लग गया है । उन्होंने कहा कि कुछ छुट मैया नेता हाथों में फाइलें
लेकर के कागज लेकर के लोगों को गुमराह कर रहे हैं कि हम कार्य कर रहे हैं
और यह सब लोग जानते हैं कि 4 महीने बीत जाने के बाद भी प्रदेश की
कांग्रेस सरकार अपनी सत्ता का आनंद ले रही है उन्हें तो आम जनमानस की
क्या पड़ी है इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यदि बंजार विधानसभा क्षेत्र में
जिन कामों के टेंडर हुए हैं जो काम चले हुए थे बंद पड़े हैं अन्य योजनाएं
जो चली हुई है । वहीं बंजार के हनुमान मंदिर के जिर्न्णोउदार के 15 लाख
रूपए सरकार के द्वारा लाडा संे स्वीकृत करवाए गये व भी अभी तक नही मिले व
हनुमान मंदिर गिरने की कगासर में पहुंच गया है । उन सभी विकासात्मक
कार्यों में गति नहीं करेंगे तो भाजपा के कार्यकर्ता तथा अन्य जनमानस
आंदोलन करने में गुरेज नहीं करेंगे उन्होंने सरकार को चेतावनी हुए कहा कि
जल्द ही जिन कामों को ठंडे बस्ते में डाला है उनको यदि बहाल नहीं किया
गया तो चक्का जाम करने के लिए सड़कों पर उतर आएंगे इस मौके पर नगर पंचायत
नगर पंचायत अध्यक्षा आशा शर्मा ,पार्षद कुलदीप सोनी ,मोहिन्द्र शर्मा
,मशियार पंचायत पूर्व उपप्रधान प्रकाश ठाकुर ,पूर्व प्रधान सराज संजय
ठाकुर ,कृष्ण कुमार ,सहित नगर वासी मौजूद रहे