नीना गौतम ,भुट्टी कालोनी।
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर ज़िला से सम्बधित श्रीमती भवानी नेगी पत्रकारिता क्षेत्र के अपने 20 वर्षो से अधिक का अनुभव लेकर अपनी लेखनी को धारदार वनाये हुए हैं। प्रदेश के प्रतिष्ठित सेंट वीडस काॅलेज से स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के पशचात आपने हि.प्र. विश्वविद्यालय से पत्रकारिता विषय में स्नतोकतर की डिग्री प्राप्त की है जिसके उपराॅत इंडियन एक्सप्रैस राष्ट्रीय अंग्रेजी समाचार पत्र से आपने अपने पत्रकारिता को प्रारम्भ किया,

तत्पशचात आपने हिन्दुस्तान टाईम्स शिमला तथा स्टाफ सम्पाददाता चण्डीगढ़ में कार्य किया। वर्ष 2016 से आप स्टेटसमैन उतरी क्षेत्र शिमला में वरिष्ठ सम्वादाता के रूप में कार्य कर रही है। आपके भीतर किसी भी विषय को समझने और उसे पाठकों के सम्मुख उन्ही के भावों अनूरूप समाचार पत्र में उजागर करने की भरपूर दक्षता है। इस क्षेत्र के लिए किये गये आपके उल्लेखनीय कार्यो और विशिष्ट उपलब्धियों के लिए आपको ठाकुर वेद राम राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।