तूफान मेल न्यूज नाहन। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला में गोली लगने से एक वुजूर्ग की मौत का मामला सामने आया है। यह घटना पच्छाद के सुरला जनोट पंचायत में घटी है जहां
64 वर्षीय व्यक्ति का शव पहले जंगल में बरामद हुआ था। पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि व्यक्ति की मौत गोली लगने से हुई है।
मृतक की पहचान महिमा दत्त (64) निवासी पंचायत सुरला जनोट के गांव लफयोग टिक्करी के रूप में हुई है। मृतक घर जंगल में पशु चराने गया हुआ था लेकिन जब शाम तक घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने तलाश शुरू कर दी। इस दौरान महिमा दत्त का शव जंगल से बरामद हुआ। अब पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जंगल में गोली लगने से व्यक्ति की मौत
