तूफान मेल न्यूज,भुन्तर
पुलिस थाना भुन्तर के अन्तर्गत पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान गाड़ी नम्बर HR10X8861 की नियमानुसार तलाशी ली तो लोकेश पुत्र जय प्रकाश गांव व डाकघर भटगांव तहसील व जिला सोनीपत हरियाणा व कुलदीप पुत्र सुरेन्द्र हाउस नम्बर 574 पुलिस चौकी के पास कोट मोहल्ला जमालपुरा तहसील व जिला सोनीपत हरियाणा व उम्र 22 के कब्जे से 272 ग्रांम चरस बरामद की है। दोनों आरोपियों क खिलाफ पुलिस थाना भुन्तर में मादक पदार्थ अधीनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया है ।
कुल्लू पुलिस ने हरियाणा के युवकों से की 272 ग्राम चरस बरामद
