तूफान मेल न्यूज ,शिमला।राष्ट्रपति की वीवीआइपी ड्यूटी में तैनात एक पुलिस कर्मी की मौत का दुःखद समाचार आया है।
जिला सोलन में राष्ट्रपति की इमरजेंसी ड्यूटी में तैनात एएसआई विनोद भागटा की चंबाघाट सर्किट हाउस की छत से गिरकर मौत हो गई है। विनोद राष्ट्रपति की इमरजेंसी ड्यूटी में तैनात थे और छत पर चढ़कर सुरक्षा का जायजा ले रहे थे। इस दौरान विनोद का
पैर फिसल गया और नीचे जा गिरे। विनोद को सिर में गहरी चोट लगने के कारण अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।
गौरतलब है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अपने चार दिवसीय प्रवास के लिए मंगलवार को शिमला पहुंचीं है।
राष्ट्रपति की ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मी की मौत
