तूफान मेल न्यूज ,कुल्लू। बालीबुड अभिनेत्री एवं प्रसिद्ध रंगकर्मी जुही बब्बर देवभूमि कुल्लू पहुंच रही है। वह 22 अप्रैल को कुल्लू पहुंचेगी और 23 अप्रैल को अटल सदन कुल्लू में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगी।

यहां भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा जुही बब्बर द्वारा निर्देशित एवं लिखित नाटक का सफल मंचन होगा। यह कार्यक्रम शाम पांच बजे शुरू होगा और डेढ़ घन्टे तक चलेगा। जुही बब्बर के दर्शन के लिए यहां खूब भीड़ जमने बाली है। गौर रहे कि जुही बब्बर राज बब्बर की बेटी है।