तूफान मेल न्यूज जम्मू।
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकी हमले में पांच जवानों के शहीद होने का समाचार है। जबकि एक जवान गंभीर रूप से घायल है जिसे सैन्य अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है। यह आतंकी हमला पुंछ में हुआ है और आतंकियों ने ग्रेनेड हमले में सेना का वाहन ही उड़ा दिया है।
हुए विस्फोट हमले में पांच जवान शहीद हो गए हैं। जानकारी के अनुसार पुंछ-जम्मू नेशनल हाईवे पर सैन्य वाहन कुछ सामान लेकर जा रहा था। इसमें जवान भी सवार थे। सेना की तरफ से बताया गया है कि आज गुरुवार को लगभग दोपहर तीन बजे राजौरी सेक्टर में भीमबेर गली और पुंछ के बीच हाइवे से गुजर रहे सेना के एक वाहन पर अज्ञात आतंकवादियों ने गोलीबारी की। हालांकि एक आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी भी ली है।
आतंकी हमले में पांच जवान शहीद,एक गंभीर घायल
