तूफान मेल न्यूज, कुल्लू।
हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामलों के साथ ही मौत का सिलसिला भी लगातार जारी है। प्रदेश में आए दिन लोग कोरोना महामारी से जान गवा रहे हैं। रविवार को भी कोरोना प्रदेश में एक और जिंदगी लील गया। कोरोना से कुल्लू जिले में 78 वर्षीय महिला की मौत हुई है जिससे हड़कंप मच गया है।
वहीं प्रदेश में बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना के 56 नए मामले आए हैं। संक्रमितों में बिलासपुर के 4, चम्बा के 8, हमीरपुर के 4, कांगड़ा के 15, किन्नौर, कुल्लू, शिमला व ऊना का 1-1, मंडी के 11, सिरमौर के 5, सोलन के 5 मरीज शामिल हैं। वहीं एक दिन के अंदर 260 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
वर्तमान में 1869 कोरोना संंक्रमितों का उपचार चल रहा है। प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 318672 पहुंच गया है। वहीं अभी तक 312573 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं। प्रदेश में अभी तक कुल 5175747 लोगों के टैस्ट किए जा चुके हैं, जिसमें से 4857001 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। अभी तक कोरोना से 4209 लोगों की मौत हो चुकी है।